Tuesday, April 9, 2019

इस्लाम के हदों में

Edit Posted by with No comments
जब क़ैद हो जाओ तुम, अपनी आज़ादियों में,
तो लौट आना फिर इस्लाम की हदों में।
इन हदों में हर वक़्त,
रहेगा दिल तेरा मुन्नवर।
यहाँ वो सुकूँ मिलेगा,
जिसे तुमने किया हो न तसव्वुर।
जब हार जाओ तुम, सारी मुहब्बतों में।
तो लौट आना फिर ईमान की हदों में।
कामयाबियों के धुन में,
जब बहुत दूर निकल जाओ।
आवाज़ आपने दिल की,
तुम ख़ुद ही न सुन पाओ।
बेज़ार हो जाओ जब, दुनिया की लज़्ज़तो से।
तो लौट आना फिर क़ुरआन की हदों में।
तलब है तुम्हें सुकून की,
हर वक़्त ही,हर हाल में।
तो दिल के हर कोने से,
शैतान को निकाल दे।
जब ख़ौफ़ आने लगे, जहन्नम की अज़ीयतों से,
तो लौट आना फिर तुम रहमान की हदों में।
मरने के बाद भी अगर,
हो जीने की तमन्ना।
तो हुक़्म-ए-ईलाही के ख़िलाफ़,
करना काम तुम कभी ना।
लुत्फ़ लेना चाहते हो ,जन्नत की नेयमतों से,
तो लौट आना तुम इस्लाम की हदों में।

Monday, April 8, 2019

रब्ब सम्भाल लेगा!!!

Edit Posted by with No comments
हम संभल जाएंगे, रब्ब हमको सम्भाल लेगा।
जिसने अज़माइशों में डाला है, वो मुश्किलों से निकाल लेगा।
मुझे उस पर एतमाद है, इसी एतमाद पर ही साँसें हैं,
मुसीबत भी, मुसर्रत भी, चंद लम्हे की बातें हैं।
कि इस ज़िन्दगी के बाद एक ज़िन्दगी और भी होगी,
शिक़ायत नहीं है किस्मत से, ज़िन्दगी चाहे जिस तौर कटेगी।
ये आँसू क़ीमती हैं बड़े दरबार-ए- ख़ालिक़ में,
मेेरे दिल में भी वही है, जो धड़कनों का मालिक़ है।
उसकी रज़ा में ढ़ल जाएं, उनकी बात आला है।
यहाँ हालात मुश्किल हैं ,वहाँ इनामात आला हैं।
सबकुछ जानकर जहाँ से बेगरज़ हो जा ऐ दिल!
जो यहाँ सब्र करते हैं ,वहाँ वही लोग हैं क़ामिल।
कभी अंज़ाम-ए-ज़िन्दगी रख कर ज़ेहन में कर सफ़र आगाज़,
नफ़स को क़ैद कर  लो, फ़िर मंज़िल करो तलाश।